मांग: कार्मिको को नियमित करने की मांग, CS को भेजा गया ज्ञापन…

0
105

देहरादून। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने मुख्य सचिव को सीएस के स्टाफ आफिसर ललित मोहन रयाल के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है। इसमें जो कर्मचारी (दैनिक / संविदा । विशे ष श्रेणी/पीटीसी/ आउटसोर्स) दस साल से लगातार काम कर रहे हैं, उनको नियमित करने की मांग की है।

महासंघ के मांग पत्र में कहा गया है कि नियमितीकरण करने के साथ ही मुख्यमंत्री की बैठक में हुए फैसले के अनुसार राज्य कार्मिकों की भांति सार्वजनिक निगम, निकायों के कार्मिकों के आदेश एक साथ किए जाएं। संघ ने बताया कि सीएस के स्टाफ आफिसर व अपर सचिव कार्मिक ने बताया कि प्रस्ताव उच्च स्तर पर विचाराधीन है। ज्ञापन देने वालों में रमेश विंजोला, टीएस बिष्ट, दिनेश पंत, श्याम सिंह नेगी, ओपी भट्ट, राजेश रमौला, राकेश पेटवाल, दिवाकर शाही, संदीप मल्होत्रा शिशुपाल रावत, वीएस रावत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here