विषम भौगोलिक परिस्थितयों में भी सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं सैनिक : युगल किशोर पंत

0
227

रुद्रपुर (महानाद) : सन 1999 में हुए कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति में 23वां कारगिल दिवस जनपद भर में शौर्य दिवस के रूप में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, ब्लॉक प्रमुख ममता जलहौत्रा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, अभय कुमार उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै. रंजीत सेठ, पुलिस विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व भूतपूर्व सैनिको द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए जनपद के हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रों पर पुष्पचक्र अर्पित किये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कारगिल दिवस के शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि सैनिक कठिन व विषम भौगोलिक परिस्थितयों में भी सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं, हम उनके परिजनों को सम्मान दें, साथ ही सैनिकों का कोई भी कार्य हो उसे प्राथमिकता से पूर्ण करना चाहिये। जिन वीर सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, उन्हे याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये। उन्होंने कहा वीर शहीदों के परिवारों के प्रति हमारा जो दायित्व बनता है, उसे हमे पूरा करना चाहिये ताकि वे अपने को गौरवान्वित महसूस करें। यही उन वीर सपूतो को जिन्होने देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहूति दी, सच्ची श्रद्धांजली होगी।

भाजपा विधायक शिव अरोरा ने कहा कि आज कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। यह देश के सैनिकों के शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी मुल्क द्वारा हमारे देश पर धोखे से आक्रमण किया गया। भौगोलिक व मौसम की विषम परिस्थितियों में देश के सैनिकों का शौर्य, साहस और संघर्ष की क्षमता के आधार पर देश विजयी हुआ। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास की बहुत बड़ी विजय है, आज हम सब के लिए गर्व का दिन है। आज पूरा देश अपने 527 शहीद सैनिकों की शहादत पर गर्व कर रहा है और जो सैनिक आज सीमाओं पर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं, हमारी स्वतन्त्रता को निरन्तर अक्षुण बनाये हुए है उनके प्रति आज का दिन समर्पण का दिन है। उन्होंने कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाऐं दी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै. रंजीत सेठ ने सन 1999 मे हुए कारगिल युद्ध के कारणों एवं कारगिल मिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए कारगिल युद्ध को जीता। इस युद्ध मे देश के 527 जवान शहीद हुए जिसमें प्रदेश के 75 व जनपद के 02 जवान शामिल हैं। इस युद्ध में देश के 1300 जवान घायल हुए। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति मे प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल दिवस ‘शौर्य दिवस’ के रूप मे मनाया जाता है।

शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद में शिक्षण संस्थाओं द्वारा कारगिल युद्ध/देश भक्ति से सम्बन्धित चित्रकला, निबन्ध एवं कविता पाठ एवं खेल विभाग द्वारा क्रास कन्ट्री प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय पू. माध्यमिक विद्यालय खमरिया के कृष्णा व हेमन्त कुमार, निबन्ध प्रतियोगिता में रा.क.इ.का. फाजलपुर महरौला की पूजा व दीक्षा झा एवं कविता पाठ प्रतियोगिता में रा.प्रा. विद्यालय शिवनगर की सिमरन एवं कृष्णा को सम्मानित किया गया।

इस दौरान खेल विभाग द्वारा मनोज सरकार, स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में ओपन आयु वर्ग बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता के अन्तर्गत बालक वर्ग में विमल उपाध्याय प्रथम, सौरभ रावत द्वितीय, नीरज नेगी तृतीय, सोलित कुमार चतुर्थ, दीपांकर पंचम एवं मनदीप कुमार ने षष्टम स्थान तथा बालिका वर्ग में मीना कोरंगा प्रथम, संजना पाल द्वितीय, जसकिरन कौर तृतीय, सबा अंजुम चतुर्थ, निषा पंचम एवं अजरा बी ने षष्टम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सैनिक कारगिल परिषद के अध्यक्ष सूबेदार हरक सिंह कार्की, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी भगवत सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।