रामनगर में आयोजित हुआ ‘मिशन मोदी पीएम अगेन’

0
214

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आज दिनांक 10 मार्च 2024 को कानिया, रामनगर में ‘मिशन मोदी पीएम अगेन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री मुकेश कुमार, काशीपुर नगर निगम की पूर्व मेयर उषा चौधरी, मिशन की लखनऊ महानगर प्रभारी ममता जिंदल व अयोध्या प्रभारी नीलम मिश्रा भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को पुनः 2024 में प्रधानमंत्री बनाने व आमजन से मोदी मिशन से जुड़ने की अपील की।

वार्ता में मिशन के प्रदेश प्रभारी एवं महामंत्री डॉ. गिरीश घुगत्याल, जिलाध्यक्ष नैनीताल राजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा कुंदन बिष्ट, जिला महामंत्री अल्मोड़ा दिनेश नेगी, जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल गिरीश डोबरियाल, जिला उपाध्यक्ष नैनीताल संजय राय, कुमाऊं संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा वसीम रजा, जिलाध्यक्ष उधम सिंह नगर नवीन नैलवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा उधम सिंह नगर ईशु चंद्र धालीवाल एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here