मुरादाबाद से आकर चोरी करता था कालिया, साथी सहित गिरफ्तार

0
104

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने टीपीनगर क्षेत्र के जीतपुर नेगी गांव में विगत 28 अगस्त को योगेश चंद्र मिश्रा तथा विनोद सिंह नेगी के घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए 6 तोला सोने के जेवरात के अलावा दस हजार रुपए नगद बरामद किये हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक मुरादाबाद तथा दूसरा गदरपुर का रहने वाला है।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि जीतपुर नेगी गांव निवासी योगेश चंद्र मिश्रा तथा विनोद सिंह नेगी ने सूचना दी थी कि 28 अगस्त की रात्रि को वे घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी चुरा ली।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम ने कटघर, मुरादाबाद निवासी राकेश पाल उर्फ कालिया तथा गदरपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी आबिद हुसैन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये लगभग तीन लाख रुपयू मूल्य के जेवरात तथा दस हजार रुपए की नकदी बरामद की है।

सीओ ने बताया कि आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के ऊपर लूट और चोरी के कई मामले दर्ज है।दोनों आरोपी उधम सिंह नगर गदरपुर में किराए के मकान में रहते थे और हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में चोरी किया करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here