बेटे को रेप केस से बचाने के लिए मां ने दी 1 लाख 20 हजार की रिश्वत और फिर…

13
660
प्रतिकात्मक तस्वीर

रुद्रपुर (महानाद) : एक मां ने अपने बेटे को रेप केस से बचाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत दे दी, जब उससे और पैसे मांगे गये तो उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। मां ने साइबर सैल में शिकायत दर्ज कर उसकी रकम वापस करवाने की मांग की है।

भगत सिंह चौक, डोगरा गली, रुद्रपुर निवासी सरोज डोगरा ने साइबर सैल, रुद्रपुर में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि दिनांक 29-11-2025 को उनके व्हाट्सअप पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि मैं दिल्ली पुलिस स्टेशन से बात कर रहा हूं, आपका बेटा वकील की लड़की के साथ रेप के केस में फंस गया है जिसके साथ और 3 लड़के भी हैं, जिनको 8 साल की सजा हो गयी है, आपका बेटा इनका दोस्त है।

कॉल करने वाले ने कहा कि आपके बेटे का नाम अश्विन डोगरा है। फिर उनके बेटे को फोन करने वालों ने मारा, रोने की आवाज और बोलना मेरे बेटे जैसा ही था। पुलिस ऑफिसर ने कहा कि आप अपने बेटे को जेल जाने से बचाना चाहते हो तो 2 लाख मुझे भेजो। उन्होंने डर कर अपने परिचित को बोल कर 45000 रुपये तथा 25000 रुपये भेज दिये।

महिला ने बताया कि इसके बाद फिर फोन आया कि एसपी साहब मान नहीं रहे हैं, 50,000 रुपये और भेजो। उन्होंने फिर अपने परिचित के माध्यम से 50,000 रुपये भेज दिये। लेकिन वह फिर और रुपयो की मांग करने लगा। उनके पास और रुपये नहीं थे, वह टुकटुक से कोर्ट में मैडम से मिलने गयी तो उन्होंने उन्हें बताया कि ये फ्रॉड है।

सरोज डोगरा ने उक्त साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी रकम वापस दिलवाने की मांग की है।

13 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here