पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार

1
143

कपकोट/ बागेश्वर (महानाद) : पुलिस ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 26/27-09-2024 की रात्रि में थाना कपकोट क्षेत्र के ग्राम गैरखेत में किराये के मकान में रहने वाले नेपाली मजदूर सगुने कामी पुत्र अम्मरे कामी निवासी पूरुमुरु, नेपाल ने ग्राइंडर एवं कुल्हाड़ी से गंभीर चोट मार कर अपनी पत्नी शारदा देवी (32 वर्ष) की हत्या कर दी थी तथा अपने गले को भी काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उक्त अभियुक्त को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती किया गया था, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया था।

उक्त घटना के संबंध में मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में धारा-103 (1) बीएनएस बनाम शगुने कामी पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर एसपी बागेश्वर चंदशेखर घोड़के के निर्देशन में व सीओ बागेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 15.10.2024 को कपकोट पुलिस की निगरानी में उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि 26 -27 सितंबर की रात्रि में हम दोनों पति पत्नी के बीच आपसी कहासुनी हो गई थी और गुस्से में उसने कुल्हाड़ी और ग्राइंडर से अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। जब वह मर गई तो डर के मारे ग्राइंडर से उसने अपना गला भी काट लिया था। अभियुक्त की निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here