नाबालिग को भगा ले गया था तालिब, दो साथियों के साथ गिरफ्तार, एक फरार

0
714

किच्छा (महानाद) : पुलिस ने नाबालिग को भगा कर ले जाने वाले युवक को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर जिया। जबकि उसका एक साथी अभी पुलिस कीपकड़ से बाहर है।

बता दें कि एक व्यक्ति ने 14 मार्च 2022 को कोतवाली किच्छा में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री कहीं गुम हो गई है। जिस पर कोतवाली में एफआईआर सं. 111/2022 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत कर जांच एसआई राजेन्द्र पंत के सुपुर्द की गयी। 16 मार्च 2022 को कोवाल किच्छा के आदेशानुसार एसआई राजेन्द्र पंत को गुमशुदा की बरामदगी/तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया था। युवती की बरामदगी हेतु सुरागरसी पतारसी के दौरान उक्त गुमशुदा का किसी लड़के के साथ पुणे (महाराष्ट) जाना प्रकाश में आया।

इस सूचना पर एसआई राजेन्द्र पंत मय पुलिस बल के पुणे पहुंचे। वहां पहुंचकर पता चला कि पुलिस की सूचना मिलने के कारण वे वापस अपने घर को चले गये हैं। इस पर राजेन्द्र पंत वापिस किच्छा आये और मुखबिर की सूचना पर युवती को तीन युवकों के साथ दरऊ चौराहे से 100 मीटर आगे पुलभट्टा की तरफ बहेड़ी पर जाने वाले रास्ते पर बरामद/गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरानयुवती ने बताया कि 14 मार्च 2022 को वार्ड नं. 08, गैस एजेन्सी निवासी फैजल उसे स्कूल से बहला फुसलाकर बहेड़ी ले जाकर तालिब के साथ छोड़ दिया। उसके पश्चात मुरादाबाद निवासी तालिब के चाचा तौफिक ने उनके ट्रेन के टिकट करवाकर पुणे भिजवा दिया। वहां पर फरदीन नामक युवक ने कमरा दिलवाया। जिसके बाद तालिब ने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये। प्ूछताछ के दौरान फैजल, व तौफिक ने नाबालिग लड़की को भगाने में तालिब की मदद की थी। जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 363/366/376/120बी / 506 भादवि व 3/4/16/17 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया तथा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं इस काम में तालिब की मदद करने वाला एक अन्य युवक फरदीन पुत्र नवाब निवासी पंत कालोनी, किच्छा उधम सिंह नगर अभी पुलिस की पकड़ से फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here