नैनीताल के होटल में नग्नावस्था में मिली महिला की लाश, लव जेहाद की आशंका

0
424

सलीम अहमद

नैनीताल (महानाद) : मल्लीताल के एक होटल से एक महिला की नग्नावस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के साथ दूसरे कमरे में ठहरे पर्यटकों की सूचना पर होटल पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। महिला के साथ ठहरा उसका साथी फरार हो गया है। जिस कारण पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे हत्या का मामला मान रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होरिजन होम्स, नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा मिश्रा (31 वर्ष) का 15 अगस्त को जन्मदिन था और वह अपने दोस्त ऋषभ मिश्रा, श्वेता शर्मा, अलमास उलहक के साथ 14 अगस्त को घूमने व अपना जन्मदिन मनाने के लिए रामनगर आई थी। इसके बाद इन लोगों का प्रोग्राम नैनीताल घूमने का बन गया। नैनीताल में उन्होंने मल्लीताल के एक होटल में दो कमरे बुक किए। दीक्षा मिश्रा का अपने पति से तलाक हो चुका है और उसकी एक बेटी भी है। तलाक के बाद से वह ऋषभ मिश्रा के साथ लिव-इन में रह रही थी।

15 अगस्त को दीक्षा के जन्मदिन के मौके पर चारों लोगों ने रात्रि में पार्टी की। एक बजे के बाद श्वेता व अलमास अपने कमरे में सोने चले गए। सोमवार सुबह जब वे उठे तो वे दीक्षा के कमरे में पहुंचे जहां दीक्षा नग्नावस्था में बेसुध पड़ी थी। जबकि उसका पार्टनर ऋषभ होटल में नहीं था। जिसके बाद उन्होंने दीक्षा के बेहोश होने की सूचना होटल के रिसेप्शन में दी। होटलकर्मियों ने महिला को बेसुध देख उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो थी। जिसके पश्चात दीक्षा के दोस्तों ने इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पर्यटकों की आईडी, रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए। और दीक्षा के साथ आये आए पर्यटकों से पूछताछ शुरू की। हालांकि महिला की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इसे प्रथम दृष्ट्या हत्या मान रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी और एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सोमवार को फोरेंसिक टीम नैनीताल पहुंची और टीम में शामिल हेम चंद्र, दिनेश गिरि तथा ममता ने होटल के कमरे में अलग-अलग स्थानों पर गहनता से जांच कर फिंगर प्रिंट के नमूने एकत्र किये।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब दीक्षा के साथ रुके उसके दोस्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दीक्षा के दोस्त श्वेता और अलमास उल हक ने जब मृतका दीक्षा के भाई को फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि उसके साथ रह रहा ऋषभ का असली नाम इमरान है। श्वेता ने बताया कि वह दीक्षा और ऋषभ उर्फ इमरान को पिछले दो महीने से जानते थे। नोएडा की जिस बिल्डिंग में वे रहते हैं, उसी बिल्डिंग के दूसरे फ्लैट में इमरान दीक्षा और उसकी बेटी के साथ रहता था। दो महीने मंे उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी जिस कारण वे उनके साथ घूमने नैनीताल आ गए थे। पुलिस को यह भी पता चला है कि महिला विवाहित थी और उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। उसकी 11 साल की एक बेटी भी है, जिसे महिला अपने भाई के यहां छोड़कर नैनीताल आई थी।

उधर, महिला तथा उसके साथ रह रहे युवक के अलग-अलग धर्म के होने के कारण क्षेत्र में लव जेहाद के चलते हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा ने बताया कि मृत महिला के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। उसका शरीर नीला पड़ा था। मृतका के परिजनों के आने का इंतजार कर रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही दीक्षा की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

कोतवाल मल्लीताल, अशोक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ उर्फ इमरान रात्रि 2.30 बजे होटल से फरार होता दिख रहा है। पुलिस ने ऋषभ उर्फ इमरान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here