उत्तराखंड : नरेन्द्र नगर के सरकारी अस्पताल से भागे 20 कोरोना पाॅजिटिव

0
160

नरेंद्रनगर (महानाद) : शनिवार को अफरा तफरी का फायदा उठाकर उत्तराखंड सहित अलग-अलग राज्यों के 20 कोरोना पाॅजिटिव मरीज टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर के सरकारी संयुक्त सुमन अस्प्ताल (डीसीएचसी) में बनाये गये कोविड केयर सेंटर से भाग निकले।

मरीजों के गायब होने की सूचना मिलते ही सीएमओ डाॅ. सुमन आर्य व उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने मौके का मुआयना कर नरेंद्रनगर अस्पताल के सीएमएस ने फरार हुए कोरोना मरीजों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही अस्पताल की सुरक्षा को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात कर दिया है।

बता दें कि शनिवार की दोपहर को नरेंद्र नगर के डीसीएचसी में 38 कारोना मरीजों में से 20 मरीज भाग गये। जिनके बारे में अस्पताल प्रशासन को तब पता चला जब रात मंे कर्मचारी मरीजों को खाना देने गये। अस्पताल भागने वाले मरीजों में उत्तराखंड के 2, राजस्थान के 7, उड़ीसा 4, उत्तर प्रदेश के 4 तथा हरियाणा के 3 मरीज थे। मरीजों के भागने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद रात्रि में ही एसडीएम व सीएमओ ने अस्पताल का मुआयना किया। मरीजों को हरिद्वार तक ढूंढने का प्रयास किया गया। मोबाईल नंबर भी ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन किसी का कुछ भी पता नहीं चला।

मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. सुमन आर्य ने बताया कि शनिवार 17 अप्रैल को एक महिला की कोरोना से मौत हो गई थी। दोपहर 2 बजे के आसपास महिला के शव को उसके परिजनों को सौंपने का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच कोरोना के 6 नये मरीज अस्पताल में भर्ती होने आ गये। इस दौरान अस्पताल में भीड़भाड़ होने के कारण अफरातफरी का माहौल था। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कोरोना के 20 मरीज अस्पताल से फरार हो गये। मामले में थाने में तहरीर दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here