हल्द्वानी (महानाद) : वनभूलपुरा पुलिस ने एक पति-पत्नी को नशे के 95 इंजेक्शनों (Injections) के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है।
बता दें कि एसएसपी नैनीताल (SSP Nainital) पंकज भट्ट द्वारा थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसी के अनुपालन में दिनांक 23.02.2022 को एसपी सिटी हल्द्वानी हरवंश सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस ने 95 नशे के इंजेक्शनों के साथ दो अभियुक्तों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि 23.02.2022 को एसआई संजीत राठौर पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुये तस्लीम रजा (22 वर्ष) पुत्र रजा हुसैन तथा उसकी पत्नी अल्वीना (22 वर्ष) निवासी इन्द्रानगर, बड़ी रोड, बड़ी मस्जिद के सामने, वनभूलपुरा, जिला नैनीताल को 95 अवैध नशे के इन्जेक्शनों की तस्करी करते हुऐ जवाहर नगर, बंजारे वाली गली के पास, वनभूलपुरा से गिरफ्तार कर एफआईआर सं. 67/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई संजीत राठौर, कां. सुनील कुमार, अमनदीप सिंह, भूपेन्द्र ज्येष्ठा तथा पुनीता पाठक शामिल थे।