नशे के कारोबारियों और नशेड़ियो के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों पकड़े

0
183

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैताल प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत आज सीओ लालकुआं/हल्द्वानी प्रमोद शाह के नेतृत्व में कोतवाल हल्द्वानी, एसएसआई कैलाश नेगी, चैकी प्रभारी राजपुरा, हल्द्वानी प्रकाश पोखरियाल द्वारा पुलिस बल के साथ गुप्त सूचनाओं के आधार पर नशे के कारोबार में लिप्त 20 संदिग्धों को घेराबंदी के बाद धर दबोचा। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे राजपुरा में नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपने घरों से कूदकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस पकड़े गये संदिग्धों को थाने लेकर आई और उनसे विस्तार से पूछताछ की गई कि वह कहां से नशा प्राप्त करते हैं, कैसे उन्हें नशे की लत शुरू हुई और उनके व्यापार का क्या मॉड्यूल है। हल्द्वानी से बाहर के कौन-कौन लोग हैं जो नशे के सप्लायर हैं।

इन सब बिंदुओं पर विस्तृत पूछताछ के बाद पुलिस ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर नशे के कारोबार में लिप्त इन संदिग्ध व्यक्तियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पाबंद करते हुए भविष्य में इस प्रकार की अवांछित गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत देते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस की इस कार्रवाई से विगत कई दिनों से राजपुरा में नशे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते स्थानीय नागरिकों ने संतोष प्रकट करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को यह हिदायत दी गयी है कि युद्ध स्तर पर स्मैक के कारोबार पर चोट की जाए।

1- इस कारोबार में लिप्त और नशे के गिरफ्त में फंस चुके युवाओं को चिन्हित करते हुए पुलिस उनसे संपर्क स्थापित करे, उनकी काउंसलिंग करें, और चेतावनी दे।
2- नशे की सामग्री बरामद होने पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तो की ही जाएगी, साथ ही इस कारोबार से जुड़े बड़े अपराधियों के विरुद्ध शीघ्र ही पुलिस गैंगस्टर अधिनियम, गुंडा एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई करेगी।

3- एसएसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/हल्का बीट कर्मचारियों को नशे के संदिग्ध ठिकानों को चिन्हित कर उनके पहुंच मार्ग पर दबिश की कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here