काशीपुर : पत्नी को तीन तलाक देकर बेटी को जबरन ले गया था नाजिम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
175

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अपनी पत्नी को 3 तलाक देकर बेटी को जबरन अपने साथ लेजाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वार्ड नं. 23, निकट रहमत बाबा का मजार, मौहल्ला अल्लीखां, काशीपुर निवासी निशा ने पुलिस चौकी बांसफोड़ान में तहहरीर देकर बताया कि उसने रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिनाक 20/11/2022 को दिया था। किन्तु कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। बल्कि उसका पति नाजिम और उसके साथ अवैध संबंध बनाकर रह रही महिला हुरबी दोनों उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

निशा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दिनांक 17/11/2011 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार मौ. नाजिम पुत्र अकरम के साथ सम्पन्न हुई थी, जिनसे एक पुत्र मौ. नुमान जिसकी उम्र 10 वर्ष है और एक छोटी पुत्री रिफका जिसकी उम्र 8 वर्ष है, उत्पन्न हुई। उसका पति मौ. नाजिम उसे अकेला छोड़कर हुरबी नाम कीमहिला के साथ अवैध तरीके से रह रहा है। उसका पति उसकी आठ वर्षीय पुत्री रिफका को बलपूर्वक उससे छिपाकर अपने साथ ले जा रहा था, उसके एतराज करने पर उसने उसके साथ मारपीट करी और जान से मारने की धमकी दी। नाजिम ने कहा कि रिफका मेरी बेटी है, मैं कहीं भी लेकर जाऊं, इसमें तेरी मर्जी नहीं चलेगी।

निशा ने बताया कि उसका पति जिस महिला के साथ रह रहा है उक्त महिला ने तीसरी बार शादी की है और पूर्व के दोनों पतियों से उसके तीन बच्चे हैं और दोनों पतियों के बच्चे बगैर मां के रह रहे हैं और प्रार्थिनी की पुत्री को अपने साथ रखे हुए है। प्रार्थिनी को डर है कि उसकी पुत्री शिक्षा से वंचित ना रह जाये और उक्त गलत महिला गलत शिक्षा देकर गलत रास्तों पर ना चला दे। निशा ने उसकी पुत्री को वापिस दिलाने की मांगकी है।

निशा ने पुलिस को बताया कि जब उस ने अपने पति मौ. नाजिम को समझाने का प्रयास किया कि आप इस गलत महिला के साथ मत रहो तो उसने उसे तलाक-तलाक-तलाक कह कर तलाक दे दिया और कहा कि अब मैं आजाद हो गया। अब मैं एक नहीं चार निकाह कर सकता हूं और तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती और अगर पुलिस या कोर्ट कचहरी में जाकर कानूनी कार्यवाही करने की कोशिश की तो ऐसी जगह लेजाकर जान से मारूंगा जहां से तेरी लाश भी बरामद ना होगी।

पुलिस ने निशा की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए नाजिम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here