नये ढेला पुल के नीचे श्मशान घाट के पास अज्ञात लोग डाल रहे कटे मुर्गों के पंख/मीट/भैंस आदि के अवशेष

0
1007

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नये ढेला पुल के नीचे श्मशान घाट के पास अज्ञात लोगों द्वारा कटे मुर्गों के पंख/मीट/भैंस आदि के अवशेष फेंककर ढेला नदी और आसपास की हवा को प्रदूषित करने का काम कर रहे हैं।

श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने बताया विगत काफी समय से नये ढेला पुल पर श्मशान घाट के पास अज्ञात लोगों द्वारा आये दिन कटे मुर्गों के पंख/मीट/मरी भैंस आदि के अवशेष आदि फेंके जा रहे हैं। जिन्हें आवारा कुत्ते व पक्षी दूर-दूर तक फैला देते हैं। वहीं ये अवशेष आसपास के क्षेत्र की हवा व ढेला नदी को दूषित कर रहे हैं। जिस कारण पुल के पास खड़ा होना भी दूभर हो जाता है। वहीं इन अवशेषों के कारण कभी भी कोई बिमारी व्यापक रूप धारण कर सकती है।

उन्होंने नगर निगम प्रशासन से उक्त अवशेष फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here