लापरवाही: मकान मालिकों को लापरवाही पड़ी महंगी, पुलिस ने किये लाखों के चालान…

0
73

ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस का थाना क्षेत्रातंर्गत सत्यापन अभियान लगातार जारी है। बुधवार को सुबह सवेरे पुलिस ने ढालवाला से लेकर चौदहबीघा तक किरायेदारों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान 56 मकान मालिकों का 5 लाख 60 हजार रुपये के चालान किए गए। साथ ही उन्हें सत्यापन के बिना किरायेदार नहीं रखने की हिदायत भी दी गई।

मुनिकीरेती पुलिस ने बुधवार सुबह करीब छह बजे ढालवाला, आनद विहार, सकलानी मोहल्ला, मित्र विहार, राजीव ग्राम, चौदहबीघा आदि में सत्यापन के लिए घरों पर दस्तक दी। अलग-अलग चार टीमों ने डोर टू डोर किरायेदारों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान 74 किरायेदारों का भौतिक सत्यापन किया गया। इसबीच पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन न कराने वाले 56 मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान काटा गया।

प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन के बाबत लगातार जागरूक किया जा रहा है, बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। कहा कि बाहरी व्यक्तियों को किराये या नौकरी पर रखने से पहले सत्यापन जरूर कराएं।

पुलिस टीम में एसएसआई योगेश पांडेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट एसआई किशन चंद देवरानी, ढालवाला आशीष शर्मा, तपोवन प्रदीप रावत, शिवपुरी मनोज ममगाईं, भद्रकाली जितेंद्र कुमार, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here