पडोसी ने मारी गर्भवती महिला के पेट में लात, हुआ मिसकैरेज

0
403
प्रतिकात्मक तस्वीर

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी से हुई लड़ाई के दौरान पड़ोसी की गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दी जिससे उसका मिसकैरिज हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नेहरू कॉलोनी निवासी राजीव चौधरी पुत्र नौबत चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 29.07.2024 को वह अपने बच्चे की छुट्टी के बाद दून कैमरेज स्कूल, पुलिस लाईन लेने जा रहे थे, जैसे ही स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर उनके पड़ोसी आनन्द तोमर व उनकी पत्नी सपना तोमर खड़े हुए थे। यह लोग मौहल्ले में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करते रहते हैं और हमसे विशेष रंजिश रखते हैं।

राजीव चौधरी ने बताया कि इन्हें देखते ही सपना तोमर ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच आनन्द तोमर ने उनकी गर्भवती पत्नी शालू के पेट में लात मारी जिस कारण उनकी पत्नी का दो माह का बच्चा मिस कैरेज हो गया और घटना स्थल पर ही ब्लीडिंग शुरू हो गयी। वे उसे तुरंत दून अस्पताल लेकर गये जहां पर डॉक्टर ने टेस्ट करवाकर बताया कि बच्चे को बहुत नुकसान हुआ है, बचना मुश्किल है। कुछ देर अस्पताल में रखने के बाद डॉक्टर ने अल्ट्रासाउण्ड कराया और बताया कि बेबी मिसकैरेज हो गया है।

राजीव चौधरी ने बताया कि आनन्द तोमर हमेशा यह धमकी देते रहते हैं कि मेरे बड़े-बड़े बदमाशों से सम्बन्ध हैं और अगर मेरे खिलाफ किसी ने कार्यवाही की तो मैं देख लूंगा।

राजीव चौधरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आनन्द तोमर और सपना तोमर के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352, 92 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई निधि डबराल के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here