चाकू मारकर चाची की निर्मम हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार

0
445

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने चाकू मारकर चाची की निर्मम हत्या करने वाले भतीजे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि दिनांक12.08.2024 को गली नं. 2, कुल्यालपुरा, नवाबी रोड, हल्द्वानी, नैनीताल निवासी कालीचरन पुत्र स्व. कुंवर पाल गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 12-08-2024 को वह अपने काम से बाजार गये थे, 11 बजकर 42 मिनट पर उनके किरायेदार विनोद कुमार का फोन आया कि लाला जी जल्दी घर आ जाओ आपकी पत्नी को किसी ने चाकू मार दिया है।

कालीचरन ने पूछा कि किसने मारा तो विनोद ने बताया कि जो पहले आपके यहाँ ताला लगाने आया था। इसके बाद वे घर आये तो देखा कि उनकी पत्नी कुसुम गुप्ता घर के अन्दर फर्श में लहुलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी और उसकी सांस चल रही थी। पत्नी से पूछने पर उसने कहा कि तुम्हारा भतीजा गौरव गुप्ता (गोपू) आया था, उसने मुझे चाकू मारे हैं। इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस वालों की मदद से अपनी पत्नी कुसुम गुप्ता को कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कालीचरन ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी कुसुम गुप्ता को उनके भतीजे गौरव गुप्ता (गोपू) ने चाकू से मारकर निर्मम हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में धारा 103(1) बीएनएस बनाम गौरव गुप्ता उर्फ गोपू पंजीकृत कर मामले की जांच एसएसआई महेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द की गई।

मामले में तत्काल एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण व कोतवाल उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में फरार अभियुक्त गोपू की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए व पतारसी वदृसुरागरसी व अन्य माध्यम से आज दिनांक 13.08.2024 को अभियुक्त गौरव गुप्ता उर्फ गोपू को कैंसर अस्पताल तिराहा से 100 मीटर आगे लाईफ लाईन तिराहा रोड, रुद्राक्ष वाटिका के पास, हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में एसएसआई महेन्द्र प्रसाद, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, विजय मेहता, कां. बंशीधर जोशी, कुन्दन सिंह तथा धीरेन्द्र अधिकारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here