निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

2
756

आकाश गुप्ता
समालखा (महानाद) : सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद द्वारा निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड में आज दिनांक 19 मार्च 2022 को दोपहर 1 बजे किया गया। यह टूर्नामेंट 19 मार्च से 6 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से आए हुए युवाओं ने पंजीकरण कराया। जिनमें से 48 टीमें प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी प्रतिभागी कोविड-19 के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का उचित रूप से पालन करेंगे ।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान से किया जा रहा है। जिसका समस्त निर्देशन जोगेंदर सुखीजा (सचिव) संत निरंकारी मंडल द्वारा किया गया है।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल के प्रधान सीएल गुलाटी एवं आरके कपूर, चेयरमैन सीपीएबी (केंद्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के पदाधिकारी, केंद्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड के सदस्य, कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं सेवादल के अधिकारी गण भी मौजूद थे।

टूर्नामेंट का आरंभ बाबा हरदेव सिंह महाराज द्वारा बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में किया गया था। बाबा जी ने सदैव ही युवाओं को ऊर्जा का नया आयाम देने के लिए उन्हें निरंतर खेलों के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। जिससे उनकी ऊर्जा को उपयुक्त दिशा मिले और वह देश एवं समाज का सुंदर निर्माण तथा समुचित विकास कर सकें।

सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने समय-समय पर नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं इत्यादि का आयोजन करके युवाओं को निरंतर प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिसमें निरंकारी यूथ सिंपोजियम और निरंकारी सेवादल सिंपोजियम जैसे इवेंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सतगुरु माता सदैव ही शारीरिक व्यायाम एवं खेलों के प्रति प्रोत्साहन पर बल देते जा रहे हैं। ताकि हम अपने जीवन में इससे प्रेरणा ले सकें। माताजी का यह कहना है कि आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होने के साथ-साथ हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से भी स्वस्थ होना आवश्यक है।

टूर्नामेंट में सभी प्रतियोगियों एवं उनके सहयोगियों के लिए कोविड-19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध व्यवस्था की गई है। जैसे कि चिकित्सा सुविधाएं, जलपान , प्याऊ, सुरक्षा एवं पार्किंग इत्यादि।

मानव एकता रूपी इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों एवं प्रदेशों से आए हुए सभी प्रतिभागियों में प्रेम एकत्र एवं भाईचारे की भावना के साथ मानवीय एकता स्थापित करना है। ताकि आध्यात्मिक ज्ञान के अंतर्निहित आधार के साथ विविधता में एकता का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।

यह समस्त जानकारी काशीपुर निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार द्वारा दी गई।

2 COMMENTS

  1. Pretty nice post. I just stumbled upon your blog and wished to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts.

    After all I will be subscribing to your feed and I hope you write again very soon!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here