अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : नोएडा से रुद्रपुर जा रहे मसाले से भरे केंटर की लूट के मामले में पुलिस ने दा लोगों को गिरफ्तार कर केंटर को बरामद कर लिया है।
बता दें कि केन्टर गाडी चालक सोनू गिरी पुत्र हरकेश गिरी निवासी ग्राम माकड़ी, थाना स्याना, जनपद बुलन्दशहर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 24.05.2021 की रात्रि एनएच -9 पर ग्राम रजबपुर के पास से कैच मसालों से भरा केन्टर नोएडा से मसाला लेकर रुद्रपुर जा रहा था। जिसको बदमाशों ने लूट लिया। तहरीर के आधार पर थाना रजबपुर में एफआईआर सं. 164/2021 धारा 395, 412 भादवि पंजीकृत किया गया।
हाईवे पर हुई डकैती की घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी पूनम ने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसके पश्चात आज प्रातः एसओजी टीम अमरोहा व थाना रजबपुर को सूचना मिली कि लूटे गये मसालों के केन्टर को लूटने वाले बदमाश भवालपुर की तरफ से फैय्याजनगर चैराहा, हसनपुर रोड की तरफ आने वाले हैं तथा केन्टर के आगे निगरानी के लिये बदमाशों की ही एक सफेद रंग की बोलेरो चल रही है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फैय्याजनगर चैराहे पर बैरियर लगाकर चैकिंग शुरु की गई। थोडी देर बाद भवालपुर की तरफ से एक छोटी गाड़ी व एक बड़ी गाडी आती दिखाई दी जोकि पुलिस टीम को देखकर बैरियर से पहले ही रुकने लगी। पुलिस टीम के टोकने व रुकने के लिये कहने पर छोटी गाडी बोलेरो से 03 व्यक्ति व बड़ी गाडी केन्टर से 01 व्यक्ति उतरकर खेतों की तरफ भाग गये तथा अधेरे का लाभ लेकर फरार हो गये। जिस पर पुलिस ने बोलेरो व केंटर चालक सीट पर बैठे कादिर व आमिर पुत्रगण हारुन निवासी ग्राम चन्दवार की मढैया, थाना असमौली, जनपद सम्भल को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से केन्टर गाड़ी में रखे 130 प्लास्टिक के कट्टे , 20 पेटी कैच कम्पनी के मसाले, 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 तमंचा तथा 3 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुये। बोलेरो गाडी के आगे पीछे नम्बर प्लेट ना होने तथा कागज न होने के कारण धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आमिर खान व कादिर उर्फ गब्बर उपरोक्त उक्त लूट की घटना के सम्बन्ध में वांछित चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर एसपी अमरोहा द्वारा दस-दस हजार रुपयों का पुरस्कार घोषित किया गया था। बरामद लूटे हुए माल का वजन करीब 27.50 कुन्तल व कीमत करीब 7.50 लाख रुपये व गाडी केंटर की कीमत करीब 15 लाख रुपये कुल 22.50 लाख रुपये है।
फरार अभियक्तों के नाम –
1. मौहम्मद रफी पुत्र हुसैन बक्स निवासी ग्राम चन्दवार की मढैया, थाना असमौली, जनपद सम्भल।
2. इमरान पुत्र हुसैन बक्स निवासी ग्राम चन्दवार की मढैया, थाना असमौली, जनपद सम्भल।
3. बिसारत पुत्र हुसैन बक्स निवासी ग्राम चन्दवार की मढ़या, थाना असमौली, जनपद सम्भल।
4. साकिब पुत्र फकीरा निवासी ग्राम बहरामपुर बाडली, थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों लुटेरों ने बताया कि कादिर उर्फ गब्बर का अपना एक गैंग है। जिसमे उपरोक्त अभियुक्तगण सदस्य हैं। उपरोक्त गैंग हाईवे पर किसी ढाबे/सुनसान जगह पर खड़े होकर आने-जाने वाली गाडियों की निगरानी करते हैं। जिस गाडी में ज्यादा माल मिलने की सम्भावना व एक चालक होता है। गाड़ी का पीछा कर अपनी गाडी से ओवर टेक करके गाड़ी को रुकवाकर चालक को कब्जे में लेकर गाडी को लूट लेते हैं और चालक को सुनसान जगह पर हाथ पैर बांधकर छोड जाते हैं तथा लूटे गये माल को बाजार में बेच देते हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना रजबपुर शरद मलिक, एसआई देवेन्द्र कुमार, मनोज कुमार बालियान, कां. निशान्त कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विकास राठी, अनिल कुमार, चालक ऋषिकेश तथा प्रभारी एसओजी/ सर्विलांस रविन्द्र सिंह, हेड कां. अनिल कुमार, गौरव शर्मा, कां. योगेश तोमर, विजय शर्मा, अरविंद शर्मा तथा कमल कुमार शामिल थे।