काशीपुर : नगर निगम के ठेकेदार और चालक पर नामजद मुकदमा दर्ज

0
1375

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर दो लोगों के घायल होने की घटना में निगम के ठेकेदार पर अभद्रता कर धमकाने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रभु विहार कॉलोनी निवासी राजो कश्यप ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विगत 6 जून की सुबह 10 बजे उसका पुत्र विकास कश्यप अपने ममेरे भाई की बुलेट मोटरसाइकिल से घर का राशन लेने बाजार जा रहा था। राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने नगर निगम के चालक सुंदर लाल ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर साइकिल सवार सलीम के साथ ही बुलेट सवार उसके पुत्र विकास को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके पुत्र विकास का एम्स ऋषिकेश में इलाज हुआ। पुलिस को तहरीर देने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। आरोप है कि तहरीर वापस न लेने पर ठेकेदार प्रमोद गोयल ने उसके परिजनों से अभद्रता कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर एसीजेएम कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने निगम के ठेकेदार प्रमोद गोयल और ट्रैक्टर चालक सुंदर लाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।