उत्तराखंड में अब यहां शिक्षक और वार्डन पर गिरी गाज, निलंबित..

0
177

उत्तराखंड में आए दिन शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है। लगातार स्कूलों और प्रदेश को शर्मसार करते मामले सामने आ रहे है। अब नया मामला चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र से है। जहां राजीव गांधी नवोदय विद्यालय छात्रावास के वार्डन और संविदा शिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामला बाल कटाने से जुड़ा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लोहाघाट स्थित नवोदय छात्रावास में छात्रों ने वार्डन और संविदा शिक्षक पर आरोप लगाया कि उन्होंने रात नौ बजे जबरन छात्रों के बाल अपने हाथ से ही काटने शुरू कर दिए। आरोप है कि मंगलवार होने के कारण जब छात्रों ने बाल कटाने से मना किया तो शिक्षक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि मारपीट के बीच एक छात्र हॉस्टल से भाग गया। जिसके बाद  मारपीट का यह मामला थाने तक पहुंच गया।

वहीं मामले के प्रकाश में आने के बाद स्कूल प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए संविदा पर तैनात शिक्षक और वार्डन को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की है। वहीं  शिक्षक को 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।