विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर के बाद अब लालकुआं पुलिस ने एक सिपाही सहित 3 लोगों के पास से उत्तराखण्ड में अब तक की सबसे बड़ी स्मैक की बरामदगी करते हुए 1 किलो 75 ग्राम स्मैक पकड़ी है। स्मैक की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाये गये अभियान ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के सपनों को साकार करने हेतु डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देशन में उन्होंने युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सतर्क किया गया है।
इसी क्रम में उनके निर्देशन में दिनाँक 21/09/2023 को नोडल अधिकारी एएनटीएफ एवं एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह तथा सीओ लालकुआं संगीता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डीआर वर्मा के नेतृत्व में एसआई गौरव जोशी द्वारा सुभाष नगर बैरियर, लालकुआं में चैकिंग के दौरान एक स्प्लेन्डर प्लस बाइक सं. यूके-19-8276 पर सवार 3 युवकों ( 1.मोरपाल (20 वर्ष) पुत्र लीलाधर निवासी दुनका, आनन्दपुर, जिला बरेली के कब्जे से 420.9 ग्राम 2. अर्जुन पाण्डे (21 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार पाण्डे निवासी- आजादनगर, बरेली से 439.9 ग्राम तथा 3. रविन्द्र सिंह (27 वर्ष) पुत्र रामकुमार निवासी सिलाना, बागपत, उ.प्र. से 214.3 ग्राम) कुल 1075.1 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। गिरफ्तार किया गया रविन्द्र सिंह बरेली जिले में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है।
इस बड़ी सफलता पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु डीजीपी अशोक कुमार द्वारा 25 हजार रुपये एवं एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा 2,500 रुपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम में सीओ लालकुआं संगीता, एसआई गौरव जोशी, कां. दयाल नाथ, चन्द्र शेखर, अशोक कम्बोज, भानु प्रताप तथा दिनेश नगरकोटी शामिल थे।
आपको बता दें कि काशीपुर पुलिस ने भी आज ही एक स्मैक तस्कर को सवा करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
I like the helpful info you provide in your articles. I
will bookmark your blog and check again here frequently.
I’m quite sure I’ll learn many new stuff right here!
Best of luck for the next!
you are in point of fact a excellent webmaster.
The website loading velocity is incredible. It kind of feels that you’re doing any unique trick.
Moreover, The contents are masterpiece. you’ve done a excellent job on this topic!