अब पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के जरिए लगायेगी गश्त

0
877
सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर को हरी झंडी दिखाते डीजीपी अभिनव कुमार

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरिद्वार में पुलिस अब सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त लगायेगी। इसके जरिए पुलिस नगर के पैदल रास्तों, गंगा घाटों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से निगरानी कर सकेंगे। डीजीपी अभिनव कुमार ने आज पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर चार सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हरिद्वार को रवाना किये।

इस अवसर पर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि संकरी गलियों में आसानी से चलने की क्षमता रखने वाले यह स्कूटर भीड़ प्रबंधन में मदद करेंगे। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। हरिद्वार के आठ पुलिस कर्मियों को इन सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। भविष्य में मसूरी की मॉल रोड़ तथा देहरादून के पलटन बाजार में भी इनका उपयोग किया जाएगा। सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके आठ कर्मियों को डीजीपी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

इस अवसर पर एडीजी एडमिन अमित सिन्हा, एडीजी लॉ एपी अंशुमान, आईजी पीएंडएम नीलेश आन्नद भरणे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here