spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

नर्स बन गई स्मैक तस्कर, 63 ग्राम स्मैक के साथ चढ़ी एसटीएफ के हत्थे

देहरादून (महानाद) : नर्स की इंटर्नशिप करते-करते एक युवती स्मैक तस्कर बन गई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए उक्त नर्स को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाखों की कीमती स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। युवती महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में नर्स की इंटर्नशिप कर रही थी।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने जीआरपी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक नर्स को 96 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर उत्तरकाशी में सप्लाई करती थी तथा आसपास के स्कूल-कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी ।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे हुए है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles