आगरा (महानाद) : शुक्रवार को छत्ता थाने में तैनात सिपाही राघवेंद्र के कमरे में हमीरपुर निवासी 22 साल की नर्स शोभा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे प्रे प्रसंग को कारण बताया जा रहा है।
एसीपी छत्ता आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही राघवेंद्र के गृह जनपद हमीरपुर की रहने वाली 22 साल की शोभा बृहस्पतिवार की शाम को आगरा आई थी और राघवेंद्र के बेलनगंज स्थित किराये के कमरे में ठहरी थी। वह गुरुग्राम के एक अस्पताल में नर्स का काम करती थी। शुक्रवार की प्रातः 11 बजे सिपाही राघवेंद्र के ड्यूटी पर जाने के बाद शोभा ने दुपट्टे का फंद बना कर पंखे से लटक गई।
थोड़ी देर बाद राघवेंद्र कमरे पर आया तो शोभा को फंदे पर लटकता देख नीचे उतारा और साथी पुलिसकर्मियों की मदद से ट्रांस यमुना स्थित अस्पताल लेकर आया जहां चिकित्सक ने शोभा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद राघवेंद्र अस्पताल से गायब हो गया।
एसीपी आरके सिंह ने बताया कि शोभा के परिजनों को सूचना दे दी है, उनके आने पर तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं डीसीपी सिटी सूरज राय ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।