राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें

0
558

नरेश खुराना
हल्दुआ शाहू (महानाद) : 24 अप्रैल 2022 को ग्राम पंचायत हल्दुआ शाहू, विकासखंड जसपुर, जिला उधम सिंह नगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकासखंड जसपुर, ग्राम प्रधान व ग्राम उप प्रधान एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बैठक में ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया एवं विकास कार्यों के संबंध में चर्चा हुई। ग्राम वासियों ने गांव की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए सड़क, पानी, रोशनी, साफ-सफाई, कूड़ा, बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन इत्यादि के सम्बंध में अपनी बातों को रखा।

ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए राष्ट्रीय ग्राम पंचायत दिवस किस उपलक्ष में मनाया जाता है इसको विस्तारपूर्वक समझाया।

बैठक में ग्राम प्रधान कौशल्या देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू शर्मा, उपप्रधान डॉ. बंटी, विजय कुमार भुसरी, नरेश खुराना, सुभाष मिड्ढा, कुंदनलाल बाठला, चंचल रानी, रोमा रानी आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।