विजय दिवस के अवसर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को दी श्रद्धान्जलि

0
327

रुद्रपुर (महानाद) : आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर पुलिस लाइन परिसर में विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों को पुष्प चक्र व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी उदयराज सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजयी हुए वीर सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

विजय दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। विजय दिवस के उपलक्ष में स्कूल के छात्र-छात्राओं की निबंध एवं चित्रकला, खेल प्रतियोगिता आयोजित करायी गई। निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता तथा रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here