spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

फ्लॉप होने के कगार पर लाल सिंह चड्ढा, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मांगा मेकर्स से मुआवजा

मुंबई (महानाद) : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने ने कगार पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस फिल्म के कारण काफी नुकसान हो रहा है। जिससे उन्होंने फिल्म मेकर्स से मुआवजे की मांग की है। आमिर खान खुद इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। खबर ये भी है कि उन्होंने इस फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। हालांकि, इसे लेकर आमिर को कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के एक दोस्त ने बताया कि आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के लिए बहुत मेहनत की थी। लेकिन रिलीज के बाद लोगों के रिएक्शन ने आमिर पर बुरा असर डाला है। और वे सदमे में चले गए हैं।

वहीं, लाल सिंह चड्ढा को बिजनेस में हुए नुकसान के बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म मेकर्स से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि इस फिल्म से हमें फाइनेशियली बहुत नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स जिसमें आमिर खान भी शामिल हैं, डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि लाल सिंह चड्ढा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। लेकिन आमिर खान और करीना कपूर के पुराने बयानों के कारण सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट का अभियान चल रहाा है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पहले हफ्ते में मात्र 38.21 करोड़ रुपए ही कमा पाई है, जबकि आमिर की पिछली फिल्में इससे ज्यादा की कमाई अपने फर्स्ट डे पर ही कर लेती थीं।

बता दें कि लाल सिंह चड्ढा ने चौथे दिन यानी फर्स्ट संडे को 10.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन शनिवार को 8.75 करोड़, दूसरे दिन शुक्रवार को 7.26 करोड़ और पहले दिन बृहस्प्तिवार को 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लॉन्ग वीकेंड अब खत्म हो गया है इसलिए आगे कलेक्शन बढ़ने के चांस न के बराबर हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles