70 पाउच कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
78

सलीम अहमद
रामनगर : पुलिस ने एक व्यक्ति को 70 पाऊच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशों के अनुपालन तथा एसपी हल्द्वानी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना कोतवाली से पुलिस कर्मियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर धर्मेन्द्र पुत्र गणेशी लाल निवासी ग्राम मझरा, पीरुमदारा, रामनगरको मुखबिर की सूचना पर मधुवन अंडर पास से कुल 70 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिस आधार पर उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में कां. विनीत चौहान, भूपेन्द्र सिंह तथा मेघा चन्द्र शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here