दिनेशपुर (महानाद) : दिनेशपुर पुलिस ने 18 किलो प्रतिबन्धित कछुए के मांस के साथ 1 वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसि द्वारा वन्य जीव तस्करी की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.12.2023 को एक व्यक्ति दुर्गा इनक्लेव के पास, टीन शेड की आड़ में कछुए काट कर मांस की बिक्री हेतु खरीदारों की तलाश कर रहे संजय बाईन पुत्र स्व. भवेन्द्र बाईन निवासी दुर्गापुर, नम्बर 1, दिनेशपुर को एक कट्टे मे 18 किलो 300 ग्राम कछुए के मांस सहित गिरफ्तार कर लिया।
उक्त बरामदगी के आधार पर संजय बाईन के खिलाफ धारा 09/39/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि विगत कुछ समय में दिनेशपुर पुलिस द्वारा वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 6 अभियोगों में 11 अभियुक्तों को 374 प्रतिबन्धित कछुओं के मांस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।