ऑनलाइन ठगी होने पर घबराये नहीं, इस नंबर पर करें काॅल, वापिस मिलेंगे पैसे

0
120

देहरादून/नई दिल्ली  : देश में बढ़ती साइबर ठगी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर काॅल करने पर आपके पैसे बच सकते हैं।
उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनेंशियल फ्राॅड होने पर हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल कर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपकी शिकायत पर संबंधित बैंक या फिर ई-साइट को अलर्ट मैसेज पहुंचेगा। जानकारी वेरिफाई होने पर आपके पैसों को होल्ड कर दिया जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में वापस ट्रांसफर हो जायेंगे।
जैसे ही कोई ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कॉल करता है, तो उसकी पूरी जानकारी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन तक पहुंच जाती हैं। यह फ्रॉड ट्रांजेक्शन टिकट जिस वित्तीय संस्थान से पैसा कटा है और जिस वित्तीय संस्थान में गया है, दोनों के डैशबोर्ड पर नजर आएगा। जिस बैंक/वॉलेट में टिकट दिया गया होता है उसे फ्रॉड ट्रांजेक्शन की जानकारी के लिए जांच करनी होती है। इसके बाद ट्रांजेक्शन को फौरी तौर पर ब्लॉक कर दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here