लखनऊ (महानाद) : बुधवार को गोमतीनगर इलाके के विश्वास खंड में कारपेंटर ने एक व्यापारी की पत्नी की हत्या कर दी। ढाई महीने से उनके घर में फर्नीचर का काम कर रहा आरोपी कारपेंटर उनसे पैसे मांग रहा था उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो वह गुस्से में आ गया और उसने रुचि अग्रवाल की बेटी वामिका के गले पर हथियार रखकर उसे बंधक बना लिया जब रुचि ने इसका विरोध किया तो कारपेंटर ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली।
बता दें कि डॉ. हर्ष अग्रवाल का गणेश गंज तथा ट्रांसपोर्ट नगर में आइटीसी कंपनी का थोक का व्यापार हैं। चार माह पहले उन्होंने विश्वास खंड में अपना नया मकान बनाया था जिसमें फर्नीचर बनाने का काम चल रहा था। उन्होंने ठेकेदार कमरुद्दीन की मदद से गुलफाम नाम के कारपेंटर को काम पर रखा था। बुधवार को गुलफाम द्वितीय तल स्थित रुचि अग्रवाल के बेडरूम में गया और उनसे रुपये मांगे, रुचि ने उससे बाद में आने को कहा जिस पर वह गुस्सा हो गया। गुलफाम ने हाथ में धारदार हथियार ले लिया और बोला कि पैसे दे दो नहीं तो मार डालूंगा। गुलफाम के हाथ में हथियार देखकर रुचि अग्रवालडर गईं और उन्होंने कहा कि जो चाहिए ले लो। वहीं शोर सुनकर उनके बेटियां वामिका और प्रियांशी कमरे में पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर भौचक्की रह गईं। रुचि ने बेटियों से कहा कि वे दूसरे कमरे में जाकर छिप जायें लेकिन लेकिन गुलफाम ने एक बेटी वामिका को दबोच लिया और उसके गले पर हथियार रख दिया। रुचि ने बेटी को बचाने की कोशिश की तो गुलफाम ने उनके चेहरे, सीने और पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसके बाद उनके परिजन उन्हें अस्पताल ले गये लेकिन डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि हत्यारोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। बंग्ले में लगे सीसीटीवी फुुटेज के माध्यम से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।