काशीपुर : चन्द्रावती तिवारी महाविद्यालय में लगी आग, लाखों का नुकसान

0
231

काशीपुर (महानाद) : बुधवार की शाम को चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के कार्यालय में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल संजीव चौधरी, राजीव परनामी, आस्तिक पंत आदि के सहयोग से आग पर काबू पाया गया जिसस बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement

बता दें कि सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया मार्ग पर स्थित चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के आॅफिस के फ्रिज के स्टेबलाइजर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ऑफिस में धुआं उठता देख सार्थक अग्रवाल ने प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही उनका बेटा अभ्युदय काॅलेज पहुंचा और ऑफिस का ताला खोला। इस बीच सूचना पाकर एसएसआई देवेंद्र गौरव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और उत्तराखंड पुलिस के जाबांज सिपाही संजीव चौरी तत्परता दिखाते हुए आॅफिस में घुस गये और एक बड़े नुकसान को होने से बचा लिया। कुछ ही देर में प्राचार्या डा. कीर्ति पंत तथा उप प्राचार्या डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय भी काॅलेज पहुंचे। वहीं पुलिस कर्मियों ने दमकल विभाग और अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से करीब दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

वहीं, काॅलेज की उप प्राचार्या डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने महाविद्यालय में लगी आग पर अत्यंत साहस एवं बहादुरी दिखाते हुए से जिस तरह अपनी जान पर खेलकर जाँबाज सिपाही संजीव चौधरी, राजीव परनामी एवं प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत के सुपुत्र आस्तिक पंत तथा बुद्धा सिंह ने काबू पाया, उसके लिए उनका आभार प्रकट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here