बिग ब्रेकिंग-बंपर तबादले : पंकज भट्ट बने नैनीताल के नये एसएसपी, चन्द्रमोहन बने काशीपुर के नये एएसपी

0
986

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है।

अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट को नैनीताल का नया एसएसपी बनाया गया है। वर्तमान एसएसपीप्रीति प्रियदर्शिनी को पीएसी का सेनानायक बनाकर रुद्रपुर भेजा गया है।

वहीं चन्द्रमोहन को काशीपुर का नया एएसपी बनाया गया है। काशीपुर के एसपी प्रमोद कुमार को एएसपी अपराध व कानून व्यवस्था बनाया गया है।

मंजूनाध टीसी को अल्मोड़ा का एसएसपी बनाया गया है।

एसपी श्वेता चौबे को एसपी चमोली, चमोली के एसपी यशवंत सिंह को एसएसपी पौड़ी तथा नवनीत सिंह को एसएसपी टिहरी बनाया गया है। टिहरी की एसपी तृप्ति भट्ट को एसपी अभिसूचना व सुरक्षा बनाया गया है।

प्रदीप कुमार राय को एसपी उत्तरकाशी, निवेदिता कुकरेती को एसपी कार्मिक, पी रेणुका देवी को एसपी क्राइम व कानून व्यवस्था बनाया गया है। दद्दन पाल को सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रहलाद नारायण मीणा को एसपी सीआईडी, मणिकांत मिश्रा को सेनानायक एसडीआरएफ तथा विशाखा अशोक को एसपी क्राइम व मुख्यालय बनाया गया है। हिमांशु कुमार वर्मा को एसपी यातायात व क्राइम उधम सिंह नगर बनाया गया।

हरबंस सिंह को एएसपी सिटी हल्द्वानी बनाया गया है। जगदीश चंद्र को एएसपी यातायात व अपराध नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। मनोज कुमार कटियाल को एएसपी यातायात व अपराध हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

कमलेश उपाध्याय को एएसपी ग्रामीण देहरादून बनाया गया है। प्रकाश चंद्र को उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया है। अरुणा भारती को एएसपी जीआरपी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। सुरजीत सिंह पवार को उप सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

हरीश वर्मा को उप सेनानायक 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

मिथिलेश कुमार सिंह को उप सेनानायक एसडीआरएफ, स्वतंत्र कुमार सिंह को एएसपी नगर हरिद्वार तथा राजेश कुमार भट्ट को एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here