spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

पौराणिक मंदिर तोड़े जाने पर युवा कांग्रेसियों ने जताया रोष, दिया ज्ञापन

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भारतीय युवा कांग्रेस ने उत्तराखंड राज्यपाल के नाम संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपकर जोशीमठ के हाट गांव में मंदिर तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

युवा कांग्रेस कमेटी के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि जोशीमठ अंतर्गत पीपलकोठी हाट गांव में प्रशासन और सीएससीडी द्वारा पौराणिक मंदिरों को तोड़े जाने से प्रदेश भर के हिन्दू समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया है। पीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री से गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

युवा कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड देवो की भूमि है। पौराणिक मठ मंदिरों को क्षति पहुंचाने का प्रशासन को कोई अधिकार नहीं है। प्रशासन का मंदिर तोड़ना और मूर्तियों को खंडित करना धर्म और धर्मावलम्बियों के हृदय पर कुठाराघात है। प्रशासन का यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। युवा कांग्रेसियों ने राज्यपाल से मांग की है कि मंदिरों की क्षति पहुंचाने का जिन लोगों ने भी दुस्साहस किया है उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाये।

ज्ञापन देने वालों में प्रभात साहनी, चेतन अरोरा, पारस कपूर, अक्षय रस्तौगी, वीरजोत ग्रेवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles