पति बनते ही प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका ने शादी के बीसवे दिन फांसी पर लटक कर दे दी जान

0
134

ग्वालियर (महानाद) : एक लव मैरिज का केवल 20 दिन में ही अंत हो गया। प्रमिका ने शादी के 20वें दिन फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

बता दें कि उपनगर मुरार के सिद्धेश्वर नगर निवासी नेहा चौहान (22 साल) सिटी सेंटर, पटेल नगर में एक प्राइवेट ऑफिस में नौकरी करती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात पटेल नगर, हरगोविंदपुरम निवासी राहुल बाथम से हुई। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और विगत 22 अगस्त को दोनों ने अपन परिवार के खिलाफ जाकर मंदिर में लव मैरिज कर ली। लेकिन शादी होते ही दोनेां में लड़ाई झगड़े शुरू हो गए।

जानकारी के अनुसार 11 सितंबर की रात को नेहा और राहुल के बीच काफी बहस हुई। जिसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सो गए। रात्रि 3.30 बजे तक राहुल ने नेहा को सोते हुए देखा था। इसके बाद जब 12 सितंबर की सुबह उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि नेहा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। उसने उसकी नब्ज चैक की तो उसकी मौत हो चुकी थीं। पुलिस ने इस मामले में मायके वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। नेहा के मायकेवालों ने राहुल पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था।

पुलिस की जांच में पता चला कि नेहा का पति राहुल उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रहा था। शादी के तुरंत बाद से ही राहुल रोजाना बेरहमी से नेहा की पिटाई कर रहा था। शादी से पहले जो राहुल चांद तारे तोड़ कर लाने की बात करता था। जिस कारण नेहा ने अपने परिवार से लड़कर उससे शादी की, उस राहुल ने शादी के बाद उसके सारे सपने चकनाचूर कर दिये। राहुल के पास न तो कोई काम था और न ही पैसे। वह शराब पीने का आदी था और उसके साथ रोज मारपीट करता था। महज 19 दिन में उसने नेहा की कई बार पिटाई की। मायके वालों की मर्जी के बिना राहुल से शादी करने के कारण वह अपने मायके नहीं जा सकती थी और राहुल से उसके संबंध सबसे खराब हो गए, इसलिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

पुलिस ने आरोपी पति राहुल पर नेहा को आत्महत्या करने के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here