22 सितंबर से होगा पायते वाली रामलीला/कृष्णलीला का मंचन

0
626

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : इस वर्ष पायते वाली रामलीला का मंचन 22 सितंबर दिन बृहस्पतिवार से प्रारम्भ होगा।

उक्त जानकारी देते हुए श्री रामलीला कमेटी के प्रधान प्रबंधक महेश चन्द्र अग्रवाल (मामू) ने बताया रामलीला का शुभारम्भ 22 सितम्बर की रात्रि 8ः30 बजे से होगा। रामलीला मंचन का शुभारंभ वन निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व महापौर उषा चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।

प्रधान प्रबंधक ने बताया प्रतिदिन रात्रि में रामलीला का मंचन तथा 23 सितम्बर से प्रातः 8ः30 बजे से श्री कृष्णलीला का उत्कृष्ट मंचन किया जायेगा। इस वर्ष श्री रामलीला/श्री कृष्णलीला का मंचन रास में पद्म विभूषण व पूर्व विधायक मथुरा स्व. प. रामस्वरूप शर्मा के पौत्र रामबल्लभ शर्मा श्री कृष्ण लीला संस्थान वृन्दावन (मथुरा) के द्वारा किया जायेगा।

आपको बता दें कि विगत दो वर्षाे से कोविड -19 के चलते रामलीला का मंचन नहीं हो पाया। इस बार रामलीला का मंचन विधिवत रूप से पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ किया जायेगा। इसके लिए मैदान में स्टेज, टैन्ट और लाईटिंग व्यवस्था का कार्य शुरू हो चुका है। मैदान में लगने वाली दुकानों की तैयारी शुरू हो चुकी है।

प्रबंधक ने बताया कि विजयदशमी का पर्व 4 अक्टूबर को मनाया जायेगा जिसमे रावण मेघनाद के 55 फुट ऊंचे पुतलों का दहन किया जायेगा। श्रीरामलीला कमेटी ने आमजन से आवाहन किया है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देकर भगवान श्रीराम व श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर पुष्पार्जन करें।