spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

पीसीएस अधिकारी के साथ रेप कर बनाया वीडियो, किया ब्लैकमेल, की पिटाई

प्रतापगढ़ (महानाद) : एक महिला पीसीएस अधिकारी ने एक शख्‍स पर रेप करने और उसका वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाहजहांपुर के बसंतपुर क्षेत्र का रहने वाला है।

बता दें कि एक महिला अधिकारी ने एफआईआर दर्ज करवाकर बताया कि आरोपी व्यक्ति तब से उनका शोषण कर रहा है जब वह प्रतियो‍गी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं। इस दौरान वह अक्‍सर उनके साथ मारपीट करता था। आरोपी ने उनकी अश्‍लील तस्‍वीरें और वीडियो बना लिया और इसी के आधार पर उन्‍हें ब्‍लैकमेल करने लगा। इसी दौरान उनका सलेक्‍शन एक बैंक में हो गया। वह बरेली में तैनात थीं तो वह व्यक्ति वहां भी आकर उन्‍हें परेशान करने लगा। कुछ समय बात उनका चयन पीसीएस में हो गया और उन्‍हें पहली पोस्टिंग प्रतापगढ़ में मिली। इसके बाद भी आरोपी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। वह महिला अधिकारी की कालोनी में आने लगा।

फिर एक दिन वह अपने 18 दिसम्‍बर 2020 को अपने दोस्‍तों के साथ आया लेकिन महिला ने शोर मचा दिया जिस पर वे सब भाग गए। इसके बाद महिला ने 2 जनवरी को थाने जाकर उस शख्‍स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

एसओ रामआधार ने बताया कि एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles