पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ हिन्दू धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग की।
बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम गौरव चटवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान, डॉक्टर सुदेश चौहान, वीरेंद्र सिंह, अशोक खन्ना, बलराम सिंह तोमर, अंकुर सक्सेना, अभिषेक कुमार, राजीव कौशिक, सतीश कुमार, विशाल कुमार, विजेंद्र सिंह गहलोत, अनिल नागर, चौधरी ब्रजवीर सिंह, सिद्धार्थ मोहन सिंघल, विकल चौहान, राहुल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, खड़क सिंह चौहान, आशीष चौबे आदि शामिल थे।