हल्द्वानी (महानाद) : उम्मीद से ज्यादा कमाई के लालच में आये दिन लोग लुट रहे हैं। अब हल्द्वानी निवासी एक युवक ने कमाई के लालच में पड़कर अपने 6 लाख 88 हजार रुपये गंवा दिये।
फ्रेन्ड कालोनी, हल्द्वानी निवासी अवधेश कुमार पुत्र राम नरेश ने पुलिसे को तहरीर देकर बताया कि उसके व्हाट्सअप पर दिनांक 27 मई 2024 को एक मोबाईल नंबर से व्हाट्सअप पर शेयर मॉर्केट व ट्रेडिंग सिखाने का मैसेज आया, जिसने अपने आप को शेयर मार्केट का असिस्टेंट/एडवायजर बताया व चैटिंग के माध्यम से ग्रुप में जुडने को प्रेरित किया। जिस पर उसके द्वारा अपनी सहमति देने के बाद उनके द्वारा लिंक के माध्यम से जिनटॉप ट्रेडिंग एप में जॉइन कर दिया।
अवधेश ने बताया कि ग्रुप में अन्य लोग भी जॉइन थे, जिनके द्वारा शुरू मे लाभ हानि के बारे मे जानकारी देकर अपने अपने प्रॉफिट के स्क्रीन शॉट शेयर किये जाते थे । जिसे देखकर उसे भी भरोसा हो गया था तथा उनके द्वारा शेयर मार्केटिंग से सम्बन्धित एक बेवसाईट पर रजिस्ट्रेशन कराकर अकांउट खोला गया। यह एक इंस्टिट्यूशन अकांउट की तरह ही था जिसमें सामान्यतः स्टॉक मार्केट के शेयर खरीदे व बेचे जाते है। जिसे खोलने पर यह साईट हुबहु इंस्टिट्यूशन बेबसाईट की तरह काम करता था। शुरूआत में उनके अनुसार मार्केटिंग टेड्रिग में निवेश हेतु प्रथम किश्त 15,000 रुपये जमा करायी गयी।
अवधेश ने बताया कि चूंकि वह पूर्व से इनके ग्रुप में चल रही चैटिंग के माध्यम से होने वाले लाभ को देख रहा था। उसके द्वारा भी ट्रेडिंग के माध्यम से निवेश हेतु सहमति हेने पर असिस्टेंट /एडवाईजर द्वारा बताये गये अज्ञात खातों मे कुल 6 लाख 88 हजार रुपये की धनराशि जमा की गयी।
यह सिलसिला दो माह तक चलता रहा। काफी धनराशि जमा करने के पश्चात जब उसने इस मार्केटिगं के बारे मे अन्य जानकारी लेने हेतु ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों के मोबाइल नम्बर पर नॉर्मल कॉल व व्हाट्सएप कॉल करने का प्रयास किया तो कॉल नहीं लग गया। वहीं से उसे अन्दाजा हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गयी है।
अवधेश ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने अवधेश की तहरीर के आधार पर धारा 120बी, 34, 19, 420 आईपीसी तथा आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कोतवाल उमेश कुमार मलिक खुद कर रहे हैं।