spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

रामनगर : क्षेत्र के लोगों ने की हैवानों का एनकाउंटर करने की मांग

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : क्षेत्र में हुइ्र दो शर्मनाक घटनाओं से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने हैवानों का एनकाउंटर करने की मांग की है। एक घटना जहां एक मुस्लिम युवक द्वारा अपना नाम बदलकर युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने तो वहीं एक युवक द्वारा नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने च उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप की है।

आपके बता दें कि रामनगर के ग्राम ढिकुली निवासी मुस्लिम युवक अनीश ने अपना हिंदू नाम रखकर हिंदू लड़की से दोस्ती कर उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। जब युवती को उसकी असलियत पता चली तो वह उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाने लगा। सारे मामले की आपबीती युवती ने अपने परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनों द्वारा कोतवाली रामनगर में लिखित प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

वहीं, दूसरी ओर दिल दहलाने वाली एक और घटना सामना आई है। रामनगर निवासी फरमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 14 वर्षीय हिंदू युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायल कर दी। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

उधर, रामनगर में हुई दोनों घटनाओं से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है और ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि जो भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे हैवानों का एनकाउंटर होना चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की पुनरावृत्ति न कर सके।

ramnagar_news

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles