विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल दि. 5 दिसम्बर 2021, रविवार को श्रीराम कथा की अमृत वर्षा के पांचवंे दिन कथा व्यास श्रीराम कथा मर्मज्ञ पूज्य पाद पं. बृजेश पाठक जी महाराज ने भगवान श्रीराम को भक्त केवट द्वारा गंगा पार करवाने के समय केवट की प्रभु श्रीराम के प्रति अगाध भक्ति, उसके द्वारा प्रभु श्रीराम के चरण पखारना और मजदूरी के रूप में उतराई न लेना तथा भगवान श्रीराम द्वारा केवट को गंगा पार कराने के बदले में मजदूरी के रूप में माता जानकी द्वारा अपनी अंगूठी उतार कर देना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की, जिसे सुनकर श्रोतागण की आखों में आसूं आ गये।
भगवान श्रीराम के चरणों में केवट की निष्कपट भक्ति का ही परिणाम है कि स्वयं उसे तो मोक्ष प्राप्त हुआ ही उसके पितृों को भी मोक्ष प्राप्त हो गया। यही कारण है कि अनेकों संतो ने प्रभु श्रीराम को महान कृपालू और करुणा सागर कहकर पुकारा है। पूज्य व्यास जी ने माता जानकी के हृदय की विशालता का वर्णन करते हुए बताया कि विदेह नन्दनी जानकी प्रभु श्रीराम के हृदय की हर बात को जानने वाली हैं। ”पिय हिय की जानन हारी हैं, भगवती सीता“।
श्रीराम कथा प्रारम्भ होने से पूर्व व्यास पीठ का पूजन नीरज कुमार अग्रवाल सेवानिवृत्त विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम, अजय शंकर शर्मा, उघोगपति नरेन्द्र कुमार गर्ग, योगाचार्य डीपी सिंह चौहान, सुनील अग्रवाल व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एनके अग्रवाल ने किया।
कथा श्रवण करने वालों में भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं के साथ साथ अखिल पाठक, डॉ. हिमांशु शेखर रथ, केशव सरन अग्रवाल, ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल, जीके अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, रंजीत धीमान, डॉ. राधा कृष्ण भट्ट, होरी लाल यादव, प्रो. केवल गंभीर, संतोष कुमार कश्यप एड., इंजी. दुलार सिंह, लाला राम सूरत सरन, सर्वदमन रस्तौगी, कश्मीरी लाल परचूनी, मनोहर लाल गुप्ता, रविकांत अग्रवाल, सनत पैगिया एड., कपिल अग्रवाल, डीके सक्सेना एड., भगवान अग्रवाल, नरपत सिंह चौहान व क्षितिज अग्रवाल शामिल थे।
आरती एवं प्रसाद वितरण से पूर्व धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय ने कथा श्रवण हेतु निर्धारित समय अपराह्म 3ः30 से 5 मिनट पूर्व कथा स्थल महाराज अग्रसेन पार्क में पहुँचने का आग्रह किया।