प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रैली स्थल का मुआयना करने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

0
378

देहरादून (महानाद) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज परेड ग्राउंड पहुँचे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 30 हज़ार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here