प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

0
661

नई दिल्ली (महानाद) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा।

भूटान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान Ngadag pel gi khorlo से सम्मानित करने की घोषणा की है। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी शर्त के दोस्ती, भूटान के लिए उनके समर्थन और विशेष तौर पर कोरोना महामारी के दौरान की गई मदद के लिए भूटान ने उन्हें अपने सर्वाेच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है। भूटान का हर नागरिक उन्हें इसके लिए बधाई देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here