‘पोल खोल’ ने की गगन कांबोज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

0
1794

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पूर्व बसपा प्रत्याशी और अब भाजपा नेता गगन कांबोज ने पुलिस को तहरीर देकर ‘पोल खोल’ नामक फेसबुक अकाउंट के खिलाफ उनके विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया है। गगन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

विजयनगर निवासी गगन कांबोज पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 16.11.2023 को उन्होंने पोल खोल नामक फेसबुक अकाउंट द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ भ्रामक जानकारियां फैलाये जाने संबंधी शिकायत तत्कालीन कोतवाल, काशीपुर को सौंपी थी जिसके बाद उक्त अकाउंट से पोस्ट होना बंद हो गयी थीं, परन्तु विगत कुछ समय से उक्त अकाउंट दोबारा सक्रिय हो गया है और इस अकाउंट से दिनांक 19.04.2024 को उसके व उसके मित्र प्रतीक अग्रवाल की फोटो अपलोड की गयी और कैप्शन में लिखा गया, ‘गगन कंबोज को है करोड़ों से मतलब, एक करोड़ अंदर गगन कंबोज पार्टी बदलने में सिकंदर’।

गगन ने कहा कि वह एक सामाजिक व्यक्ति है एवं पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। ऐसे में उसका एक मजबूत जनाधार है तथा इस तरह की भ्रामक पोस्टों से उसके मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंच रहा है, जिसके चलते वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है। उक्त अकाउंट द्वारा उसके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया तथा उसे कई माध्यमों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। पूर्व में भी उसे विभिन्न माध्यमों से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

गगन कांबोज ने मांग की कि उक्त फेसबुक अकाउंट को शीघ्रातीशीघ्र बंद कराकर उचित कानूनी कार्याही करें।

गन कांबोज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई बिपुल चंद्र जोशी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here