काशीपुर के ग्राम अजीतपुर में अवैध खनन के खिलाफ धरना दे रहे लेागों पर गोलीबारी करने वाले 11 आरोपियों में से पुलिस ने किया 4 लोगों गिरफ्तार, एसएसपी बोले गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

0
1074

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अ क्रेशर में खनन सामग्री पहुँचाने को लेकर उत्तराखंड के अजितपुर गाँव और यू पी के रामपुर ज़िले का घोसीपुरा गाँव का आपसी विवाद

• सारे क्रेशर यू पी में और इन क्रेशरों में कौन से गाँव का माल जायेगा
इसको लेकर इन दो गाँव में टशनबाज़ी

• घोसीपूरा गाँव के लोगों द्वारा झगड़े की शुरुआत जिसके बाद दोनों तरफ़से मारपीट

• त्वरित संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर 24 घंटों के अंदर चार नामज़द अभियुक्त गिरफ़्तार

• सभी दोषियों को गिरफ़्तार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति ज़ब्तीकरन एवं कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी

• फायरिंग की प्रत्येक घटना को गंभीरता से लेते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही करती है ऊधम सिंह नगर पुलिस।

*शेष सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट/ ईनामी/ कुर्की की कार्यवाही/ संपत्ति जप्तीकरण/ संपति धवस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।*

*थाना आईटीआई पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।*
*उधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार रहेगी जारी

विकास अग्रवाल

काशीपुर (महानाद): ग्राम अजीतपुर वासियों पर लाठी, डंडों व तलवारों से हमला कर गोलीबारी कर दो लोगों को घायल करने वाले 11 आरोपियों में से पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के काशीपुर से जाने के तुरंत बाद एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टिसि ने बाजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह ने बताया कि विगत काफी समय से उनके गांव से अवैध खनन के ओवरलोडेड डम्पर व वाहन आबादी के बीच से निकलते हैं। जिनके विरोध में वे ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामवासियों के साथ एक स्थान पर धरना दे रहे थे।

जितेंद्र ने बताया कि ग्राम परमानन्दपुर, काशीपुर निवासी नईम, ग्राम घोसीपुरा, रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी यासीन तथा मुस्तकीम पुत्र तौकीरा पिछले कई दिनों से उन्हें धमकी दे रहे थे कि हम लोगोे के डम्पर इसी क्षेत्र से निकलते हैेै धरना बन्द कर दो वरना तुम्हेे मिट्टी मेे मिला देेगे और तुम्हारी हत्या करके क्रशर मेे पत्थर की तरह पीस देगें। लककिन गांव वाले इन लोगोे की धमकी से नहीे डरे।

जितेन्द्र ने बताया कि दिनांक 24.12.2023 की शाम के लगभग 7.00 बजे वह और हरमन सिंह ग्राम प्रधान, सहजदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, गुलाब सिंह, गुरप्रीत सिंह, दलवीर सिंह, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की सिंह पुत्र हरनाम सिंह, बलजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह व गुरबूटा सिंह उर्फ बूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासीगण ग्राम अजीतपुर दभौरा, एहतमाली, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर व अन्य कई लोग धरना स्थल गौशाला मोड़, दभौरा एहतमाली, काशीपुर पर सड़क के किनारे टैन्ट लगाकर बैठे थे। तभी एक अज्ञात डम्पर बड़ी तेजी से धरना स्थल के लोगों की कुचलकर हत्या करने की नीयत से धरना स्थल में घुस रहा था। हम दूर से देखकर वहां से भागे तो पूरा डम्पर धरना स्थल मेे घुस गया और तेजी से भाग गया। हमने भागकर अपनी जान बचाई।

जितेन्द्र ने बताया कि फिर उसके उपरान्त नईम, यासीन, मुस्तकीम पुत्र तौकीरा, अकरम पहलवान पुत्र अमीर, सलमान, हुसैन पुत्र अमीर, नजाकत, शहादत पुत्र सब्बीर, अजीम व रिजवान पुत्र सलीम, शादाब निवासीगण ग्राम घोसीपुरां, पट्टीकलां, रामपुर, उत्तर प्रदेश व 50-60 अन्य अज्ञात लोग कारों व मोटर साईकिलों से आये। अकरम हुसैन व नईम बोले की आज इन पूरे गांव वालो को गोलियों से भून डालो क्योेकि यह हमारे अवैध खनन के डम्पर निकालने मे रोड़ा हैं। आज रोड़ा ही काट देगें। इसके बाद सभी लोगों ने अन्धाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, परन्तु फिर भी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की, बलजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह के गोली के छर्रे लगे जिसमे यह लोग मौके पर घायल हो गये और उसके बाद गुरबूटा सिंह उर्फ बूटा को पकड़कर उसके सिर पर पाटल से हत्या करने की नीयत से हमला कर दिया जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गय। फिर उसके बाद यह लोग ऐलानियाँ धमकी दे गये कि यदि कल से धरना दिया तो पूरे गांव को आग लगा देगें।

जितेन्द्र ने बताया कि इन लोगों ने गाड़ी संख्या यूके 18सी-1129 को बुरी तरह से तोड़-फोड़ दिया। विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र हरनाम सिंह, बलजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम अजीतपुर, दभौरा एहतमाली, काशीपुर को एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय मेे भती कराया गया जहाँ इनका इलाज चल रहा है तथा गुरबूटा सिंह उर्फ बूटा पुत्र स्व. बलकार सिंह के सिर के काफी चोटें आई हैे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है तथा इनका इलाज मुरादाबाद रोड पर एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

एसएसपी मंजुनाथ टिसि ने बताया कि उनके निर्देश पर एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, थाना प्रभारी आईटीआई इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में कर घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया तथा जितेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर नईम, यासीन, मुस्तकीम, अकरम पहलवान, सलमान, हुसैन, नजाकत, शहादत, अजीम, रिजवान, शादाब व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 34, 427, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर नईम, मौ. यासीन, शहादत और मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिशें दे रही है।

एसएसपी ने कहा कि उधम सिंह नगर पुलिस अपराधों खाकर फायरिग की घटना को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करती है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। सभी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here