काशीपुर : टोल प्लाजा मैनेजर से 50 हजार रुपये प्रतिमाह की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
435

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडा थाना पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर से 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने काशीपुर-जसपुर के बीच फोरलेन मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक कुमार से 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगी थी तथा नहीं देने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी।

जानकारी के मुताबिक, कुंडा थाना क्षेत्र के जगतपुर पट्टी स्थित हल्दुआ साहू टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक कुमार ने कुंडा थाना में तहरीर देकर बताया था कि जसपुर के ग्राम कलियावाला निवासी सुखबीर भुल्लरने 10 अप्रैल को एक दर्जन साथियों के साथ टोल प्लाजा पहुंचकर 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगी। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर टोल प्लाजा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इस बात की सूचना मैनेजर दीपक ने 11 अप्रैल को पुलिस को दी। इसके बाद 27 अप्रैल की रात करीब 10 बजे एक बार फिर सुखबीर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर टोल प्लाजा पहुंचा और टोलकर्मियों से दीपक के बारे में पूछताछ की। इस दौरान सुखबीर ने एक बार फिर दीपक को धमकी दी।

वहीं, बुधवार को कुंडा थाना पुलिस ने जांच में आरोपों को सही पाने के बाद आरोपी सुखबीर भुल्लर को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।