पुलिस छावनी बना कुंडा थाना, यूपी पुलिस के 3 कर्मी घायल, गुरताज भुल्लर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

0
3199

विकास अग्रवाल
कुंडा (महानाद): ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की मौत के बाद हुए हंगामें के बाद कुंडा थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है।

आपको बता दें कि विगत रात कुंडा थाना क्षेत्रांर्गत हुई संवेदनशील घटना के संबंध में एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा समस्त पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स को मय असलाहों के तैनात किया गया है जिसमें पीएसी, क्यूआरटी, फायर सर्विस, दंगा नियंत्रण दल व रेगुलर पुलिस का भारी बल शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैनात है।

वहीं, आपको बता दें कि यूपी पुलिस को ठाकुरद्वारा एसडीएम परमानंद सिंह आदि के साथ अभद्र व्यवहार कर डंपर छीन लेजाने के मामले में वांछित 50,000 रुपये का इनामी जफर अली की लोकेशन मिली। जिस पर ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के 10 जवान जफर को पकड़ने के लिए निकल पड़े। वहीं पुलिस को आता देख जफर अपने गुर्गों के साथ उत्तराखंड की ओर भाग गया। और सभी बदमाश भागकर थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में भाजपा के ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर में घुस गए और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव शुरु कर दिया जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरु कर दी।

दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो सिपाही गोली लगने से घायल हो गए, जबकि पथराव में 3 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें लगी हैं। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर के अनुसार कुंडा में हुए हमले में एसओजी के सिपाही राहुल सिंह, शिव कुमार, सुमित राठी, संगम और अनिल कुमार घायल हो गये हैं। ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को भी गोली लगी है। घायलों का मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें शिव कुमार और राहुल सिंह को गाली लगी है और उनकी हालत गंभीर है। वहीं, इस गोलीबारी में ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरमीत कौर को भी गोली लग गई। इसके बाद बदमाशों ने यूपी पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों को घेर कर उनके हथियार छीन लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। जिस पर यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने सभी बंधकों को मुक्त कराया।

उधर, गोलीबारी में घायल हुई गुरजीत कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने हाइवे जाम कर दिया। गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक जसपुर डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, जसपुर विधायक आदेश चौहान सहित भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंच गये। एसपी चंद्रमोहन सिंह और एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने जाम खुलवाने की काफी कोशिश की लेकिन लोग वहीं बैठे रहे। जिसके बाद डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर पुलिस ने ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की तहरीर के आधार पर ठाकुरद्वारा पुलिस के 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 452, 504 एवं 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद लोगों ने हाइवे से जाम खोला।

पुलिस को दी तहरीर में ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर ने बताया कि दिनांक 12-10-2022 को सांय लगभग 6-6.30 बजे उनके घर पर दस से बारह व्यक्ति दो गाडियो में सवार होकर आये और आते ही गंदी-2 गालियां देते हुए कहने लगे कि हम लोग ठाकुरद्वारा पुलिस के हैं। एक व्यक्ति की तलाश में आये हैं। उनमे से कई व्यक्तियो के मुंह से शराब की तीव्र गंध आ रही थी। प्रार्थी के इतना कहने पर कि अगर आप लोग पुलिस वाले हैं तो हमारे थाना क्षेत्र कुण्डा की पुलिस को बुला लो और जहां आपको शक है वहां की तलाशी ले लो। गुरताज ने कहा कि मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूँ तथा इस क्षेत्र का ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख हूँ।

इतना सुनते ही उक्त लोग प्रार्थी के घर में दुमंजिले पर कमरो के अन्दर घुस गये तथा एक राय होकर अंधाधुध फायरिंग कर दी जिसमे से एक गोली प्रार्थी की पत्नी गुरजीत कौर के सीने मे लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर प्रार्थी के परिवारजन तथा आस पड़ोस मे रहने वाले व्यक्ति एकत्रित हो गये। भीड इकठ्ठी देख उक्त लोगों ने वहां से भागने का प्रयास किया जिस पर एकत्रित लोगों ने इन व्यक्तियो मे से 4 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया, जिनमें से एक जिसने प्रार्थी की पत्नी को गोली मारी थी, वह भी था। उसका पिस्टल भी प्रार्थी के घर पर ही छीना छपटी में गिर गया।

गुरताज भुल्लर ने बताया कि वह अपनी पत्नी को अन्य लोगो की मदद से संजीवनी अस्पताल, काशीपुर ले गया जह डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।