ओके होटल के मैनेजर की बाइक चोरी कर ले जा रहा था मुरादाबाद बेचने , पुलिस ने धर दबोचा

0
308

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने ओके होटल के मैनेजर की बाइक चोरी करने वाले चोर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित ओके होटल के मैनेजर नीरज कुमार शर्मा पुत्र गोपाल मोहन शर्मा की बाइक होंडा लीवो यूके जीरो 4 एक्स 5632 जोकि अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी, उनके द्वारा काफी प्रयास किया गया परंतु बाइक का कोई सुराग नहीं लगा था जिसके पश्चात उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक बरामदगी की गुहार लगाई थी। जिस पर पुलिस न तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कश्मीर सिंह को सौंपी।

चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए चोरी की गई बाइक सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम धीरज कश्यप पुत्र रक्षपाल बताया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह चोरी की गई बाइक को मुरादाबाद, यूपी में बेचने जा रहा था। फिलहाल अपने मकसद में कामयाब होने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, एसआई कश्मीर सिंह, कांन्स्टेबल इसरार अहमद, भोपाल सिंह तथा हितेंद्र शर्मा शामिल थे।