अपराधियों पर पुलिस का कड़ा प्रहार, एक महिला सहित चार गिरफ्तार

0
667

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): आईटीआई थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र व अवैध शराब बरामदगी के संबंध में अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कई जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व 1 अवैध शस्त्र के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 247 लीटर अवैध कच्ची शराब, 1 अवैध शस्त्र व 1 बाइक बरामद की है।

आपको बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों व शराब की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में दिनांक 23-03-2024 को थाना आईटीआई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध शराब व शस्त्र बरामदगी के संबंध में छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 14 स्थानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व 1 अवैध शस्त्र के साथ एक महिला सहित कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग 2000 लीटर अवैध लहन नष्ट किया गया।

Advertisement

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1- मंगल बाजार थाना आईटीआई से अभियुक्त फौजा सिंह पुत्र सरजीत सिंह निवासी मंगल बाजार, आलू फार्म, थाना आईटीआई, जिला उधम सिंह नगर (उम्र 47 वर्ष) के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले में 160 पाउच लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना आईटीआई में धारा 60 एक्साइज एक्ट बनाम फौजा सिंह पंजीकृत किया गया।

2- राजाजीपुरम कॉलोनी, हेमपुर इस्माइल के पास से अभियुक्ता बबीता देवी पत्नी जयप्रकाश निवासी राजाजीपुरम कॉलोनी, हेमपुर स्माइल, थाना आईटीआई, जिला उधमसिंहनगर (उम्र 45 वर्ष) के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले में 95 पाउच लगभग 47 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना आईटीआई में धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम बबीता देवी पंजीकृत किया गया है।

3- चैती मंदिर के सामने स्थित मैदान से आकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी द्रोणासागर, आलोक अस्पताल के निकट, कोतवाली काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर (उम्र 23 वर्ष) को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आकाश पंजीकृत किया गया।

4- पुरानी नमक फैक्ट्री, कटैया, थाना आईटीआई से अभिषेक कुमार पुत्र सोमपाल निवासी कटैय्या, पैगा, थाना आईटीआई (उम्र 21 वर्ष) के कब्जे से एक बाइक एचएफ डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 18 जी 6805 में 2 रबड़ ट्यूब के अन्दर कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना आईटीआई में धारा 60/72 एक्साइज एक्ट बनाम अभिषेक कुमार पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई अनिल उपाध्याय, प्रकाश सिंह बिष्ट, जीवन सिंह चुफाल, एएसआई सोमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कां. दीपक जोशी, जितेंद्र नेगी, रमेश सिंह बंगयाल, गणेश मेहरा, शैलेंद्र सिंह, दीपक प्रसाद तथा राधा गोस्वामी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here