पुलिस मुख्यालय ने किये 4 अधिकारियों के तबादले

0
636

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : पुलिस मुख्यालय ने सीओ स्तर के 4 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।

आईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने उक्त तबादलों का देश जारी कर दिया है –
– हरिद्वार में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जूही मनराल का तबादल अभिसूचना मुख्यालय में किया गया है।
– नैनीताल में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहानी का तबादला सीबीसीबाईडी हल्द्वानी किया गया है।
– सचिवालय/विधान सभा सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल को नैनीताल भेजा गया है।
– 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक विपेन्द्र सिंह को हरिद्वार भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here